Ishant Strikes again. Angled in from round the wicket, the ball moves across after pitching. Alastair Cook (17) had to play at that one. Both openers are back in the hut now. KL Rahul takes a simple catch at second slip. ENG 32-2 after 12 overs.
#IndiaVsEngland #IshantSharma #ViratKohli
भारतीय टीम को इशांत ने दिलाई दूसरी सफलता, कुक हुए आउट | इशांत शर्मा ने दिन के अपने दूसरे ओवर में भारत को दूसरी सफलता दिलाई. एलिस्टेयर कुक 17 रन बनाकर केएल राहुल को कैच दे बैठे. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 32 रन पर गिरा. पहले जो रूट और अब ओलिवर पोप खेलने आए हैं. लगातार दो झटकों के बाद इंग्लैंड की नई जोड़ी क्रीज पर है |